जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के बीआरसी परिसर में बुद्धवार को ब्लॉक स्तरीय एसएमसी अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस दौरान ऑपेरशन कायाकल्प व विद्यालयों में बेहतर सुविधा देने में 15 ग्राम प्रधान व 10 एसएमसी अध्यक्षों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बीईओ सुरेंद्र पटेल ने विद्यालय की विभिन्न योजनाओं व निपुण भारत मिशन आपरेशन कायाकल्प पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ बृजेश आस्थाना ने ऑपेरशन कायाकल्प के अपूर्ण कार्यो को जल्द पूरा कराने का आश्वाशन दिया। वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि विद्यालयों में प्रत्येक माह बैठक कर अभिभावक, शिक्षक व प्रधानों को शामिल कर समस्याओं पर वार्ता कर उसका निराकरण कराया जाय।
उक्त मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, शिवशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, ग्राम प्रधान ऋषिकेश सिंह यादव, कलावती देवी, रामनियादी सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह व शशि शेखर उपाध्याय ने किया।