नव निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

जमानियां (गाजीपुर)। 15वां वित्त आयोग से 19 लाख 95 हजार की लागत से स्टेशन बाजार के वार्ड नं 22 में बने 170 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस मार्ग का निर्माण एनएच 24 सड़क पटरी से लेकर बालेश्वर तिवारी के आवास तक कराया गया है। जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगरवासियों के सुगम आवागमन के लिए कई वर्ष पूर्व इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग ईंट लगाया गया था। जो काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ था। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। इसके नव निर्माण के लिए काफी समय से नगरवासी मांग कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा 15वां वित्त आयोग से 19 लाख 95 हजार की लागत से 170 मीटर तक इस नये मार्ग का निर्माण कराया गया है। जिससे नगर के लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से नगर के अन्य जर्जर मार्गो का भी कायाकल्प कराया जाएगा।

उक्त मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, संतोष पांडेय, डॉ. कुंदन पांडेय, सभासद रजनीकांत उपाध्याय, उमराव यादव, मोहन गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय जायसवाल, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *