दो भागों में बटी रेल पटरी, लाल गमछा दिखाकर युवकों ने रुकवाई ट्रेन

जमानियां (गाजीपुर)। पीडीडीयू – बक्सर रेल खंड के जमानियां व धीना स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह 7:50 बजे दो युवकों की तत्परता से अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई।

सिकठा गांव के पास रेल पटरी के जॉइंट का नट बोल्ट टूटने से दो भागों में बटी पटरी को देख सिकठा गांव के नीरज और संतोष ने ट्रेन चालक को लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोकवा दिया। घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लगभग 45 मिनट बाद 8:45 बजे रेल पटरी की मरम्मत होने से ट्रेन आगे लिए रवाना हुई। हालांकि जिस स्थान पर पटरी का ज्वाइंट था वहां फिश प्लेट बांधकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे का काशन रेल पथ विभाग द्वारा लगाया गया था। दोनों युवकों की दिलेरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

जमानियां व धीना रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह सिकठा गांव निवासी युवक रेल पटरी की तरफ गए थे। इसी बीच संतोष और नीरज की नजर ज्वाइंट छोड़ देने से दो भागों में बटी पटरी पर पड़ गयी। तभी अप लाइन में आ रही 12333 विभूति एक्सप्रेस को देख युवक ने ट्रेन को डिरेल होने से बचाने के लिए लाल गमछा ट्रेन के पायलट को दिखाने लगे। पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को कुछ पहले रोक दिया। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और ट्रेन खड़ी होने की जानकारी ली तो पटरी का ज्वाइंट छोड़ने के बारे में पता चला।

पायलट ने घटना की जानकारी धीना स्टेशन को दी, जहां से दानापुर नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया गया। इस पर अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को बहोरा चंडील हाल्ट व मेमू पैसेंजर को दरौली में रोका गया। सूचना पाकर रेल पथ विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर पटरी को दुरुस्त कर काशन 30 में ट्रेन को आगे बढ़ाया।

इस बारे में वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलदारनगर दिलीप कुमार ने बताया कि सिकठा गांव के पास अप लाइन में रेल पटरी का जॉइंट था रविवार को वहां फिश प्लेट बांधकर पटरी में गैप छोड़ा गया था, जिसका सोमवार को वेल्डिंग होना था। लेकिन जॉइंट के पास फिश प्लेट का बोल्ट टूटने से पटरी में खिंचाव हो गया था। पटरी को दुरुस्त कर काशन को खत्म किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *