जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर में मिड डे मील खाने के लिए सोमवार की दोपहर बच्चों के बीच हुई धक्का मुक्की के दौरान गिरने से गांव का ही 12 वर्षीय छात्र संदीप यादव बेहोश हो गया। जिसे पीएचसी पहुँचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 12 वर्षीय कक्षा 6वीं का छात्र संदीप यादव पुत्र मनोहर यादव सोमवार को गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने गया हुआ था। दोपहर 12:30 बजे मिड डे मील खाने के लिए वह अन्य बच्चों के साथ कतार में खड़ा हो गया। इसी दौरान बच्चे आपस में धक्का मुक्की करने लगे। जिससे वह बगल में ही स्कूल भवन के मलवे पर गिर कर बेहोश हो गया। यह देख स्कूल के अध्यापकों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पीएचसी पहुँची कोतवाली पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। अपने लाल संदीप की मौत की खबर मिलते ही मां लालता देवी दहाड़े मार कर रोने लगी। बता दें कि मृतक छात्र संदीप के पिता क्षेत्र के ही एक निजी विद्यालय का बस चालक हैं। संदीप अपने तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। सबसे बड़ी बहन प्रियंका, अमन व अजय है।
इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि मृतक छात्र के पिता मनोहर ने घटना की इत्तेफाकिया तहरीर दी है तथा पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।