जमानियां (गाजीपुर)। सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा के सीबीएसई इंटर व हाईस्कूल का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। जिसमें कुल 15 छात्र व छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है।
जिसमें इंटर विज्ञान वर्ग के छात्र अनुपम सिंह और पीयूष सिंह ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 95.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बने तो वहीं तृप्ति सिंह ने 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए टापर रही। वहीं वाणिज्य वर्ग में विद्यालय की छात्रा नैंसी राय 93 प्रतिशत, मनीष उपाध्याय 93.80, अनुप्रिया यादव और मंजीत यादव को 92.80, सुशान्त कुमार व सानिया जाफरीन को 92.60, जीशान खान को 92, शिल्पा 91.80, आदित्य उपाध्याय 91.40, मो० आकिब खाँ और आयुष सिंह को 91.20, श्वेता कुमारी को 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वहीं हाईस्कूल में 10 छात्र/छात्राओं ने 90 से अधिक अंक अर्जित किया है। जिसमें सत्यम यादव ने सर्वाधिक 94.20, इशाना खातुन 93.80, हरिओम सिंह को 92.80, ऑचल मौर्या को 92.60, अजमल अली को 92.20, कृति सिंह को 92.0, आकाश मौर्या को 91.40, आराध्य वत्स को 91.00 श्वेता यादव को 90.80, प्रिया गुप्ता को 90.60 अंक प्राप्त हुआ है।
विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।