जमानियां (गाजीपुर)। आगामी पर्व होली और रमजान माह को लेकर जमानियां कोतवाली परिसर में रविवार को कोतवाल श्यामजी यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नगरवासी, ग्राम प्रधान, मंदिर के पुजारी व मौलाना आदि मौजूद रहे।
कोतवाल श्यामजी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पर्व होली और रमजान माह को शांतिपूर्ण तरीके से तथा आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये। त्यौहार में किसी प्रकार का उपद्रव या अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।