जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे स्कूल जा रहे चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील गांव निवासी 13 वर्षीय स्कूली छात्र मनीष पासवान पुत्र रामचंद्र पासवान को अज्ञात युवकों ने लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर स्टेशन चौकी पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई।
घायल छात्र मनीष ने बताया कि वह स्टेशन बाजार के सरस्वती बाल विद्या मंदिर में कक्षा 8वीं का छात्र है और शनिवार को वह रेलवे स्टेशन के सीढ़ी से उतर कर स्कूल जा रहा था, जैसे ही वह सीढ़ी से प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरा वैसे ही पीछे से तीन चार अज्ञात युवकों ने अचानक लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकले। घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए मनीष को निजी अस्पताल पहुँचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुँचे घायल छात्र के पिता रामचंद्र पासवान ने पुलिस चौकी में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी।
इस संबंध में चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिली है, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।