जमानियां (गाजीपुर)। राजकीय एवं शासकीय कार्य के समयबद्ध निस्तारण हेतु जनहित में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गुरुवार को आदेश जारी कर जमानियां एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी का स्थानांतरण उपजिलाधिकारी, जिला मुख्यालय के लिए कर दिया है। वहीं मुख्यालय के एसडीएम अभिषेक कुमार का स्थानांतरण जमानियां तहसील के लिए कर दिया है।
बता दें कि वर्ष 2019 बैच की पीसीएस डॉ हर्षिता तिवारी की गाजीपुर में पहली तैनाती जून 2022 में मुहम्मदाबाद में एसडीएम के पद पर हुई। इसके बाद 4 अप्रैल वर्ष 2023 को इनका स्थानांतरण जमानियां तहसील के लिए कर दिया गया। जहां इन्होंने अपनी स्वच्छ छवि से जनता के बीच अपनी प्रशासनिक सेवाओं का पूरी जिम्मेदारी के साथ बखूबी निर्वहन किया और 11 महीने बाद इनका स्थानांतरण जिला मुख्यालय के एसडीएम/डिप्टी कलेक्टर के लिए कर दिया गया है।