जमानियां (गाजीपुर)। सब्बलपुर कला गांव निवासी रामकुमार यादव ने मंगलवार को कोतवाली में मैजिक चालक चंदौली जनपद के महुजी गांव निवासी हरिद्वार बिंद के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कारवाई में जुट गई है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में रामकुमार यादव ने बताया कि मेरा भतीजा गगन यादव बीते 18 फरवरी को लमुई से मतसा बारात करने गया था। बारात करके वापस मैजिक गाड़ी से आ रहा था, तभी रात 9 बजे दुरहीया के पास मैजिक चालक हरिद्वार बिंद की लापरवाही से गाड़ी पलट गई।जिसमें गगन यादव को गंभीर चोट आने से उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान 20 फरवरी को गगन की मौत हो गई। अतः मैजिक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाय।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।