चार पशु तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की हुई कार्रवाई

जमानियां (गाजीपुर)। पशु तस्करी में पकड़े गए चार तस्करों पर पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की है। हालांकि सभी पशु तस्कर अभी जेल में बंद है। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में खलबली मची है।

कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि बीते 20 फरवरी को 6 मवेशियों को बहरियाबाद थाना के गहनी निवासी जनार्दन यादव अपने साथी राजेश यादव निवासी गहनी व राम अवध बिंद निवासी हमीदपुर व विहागड़ पाल निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बहरियाबाद द्वारा क्रूरता पूर्वक वध करने हेतु ले जाते समय उपनिरीक्षक लल्लन कुमार बिंद द्वारा पकड़ा गया था। पशु तस्कर जनार्दन आपराधिक संगठित गिरोह के अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर अपने आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए धन अर्जित करने के लिए गो-तस्करी का अपराध कर समाज विरोधी क्रिया कलाप में संलिप्त है।

इनके इस कृत्य से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है तथा जनता में भय व दहशत का माहौल है। इस गिरोह के भय व आतंक के कारण आम जनता का कोई व्यक्ति इनके विरुद्ध थाने पर शिकायत करने तथा न्यायालय में गवाही देने का साहस नहीं करता है। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि चार पशु तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर की कारवाई की गई है। पशुओं की तस्करी करने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *