जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर गांव में सोमवार की भोर अज्ञात अराजकतत्वों ने एनएच 24 स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर ईंट मार कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। इस बात की जानकारी तब हुई, जब बड़ेसर गांव के कुछ ग्रामीण सुबह करीब 5 बजे सड़क की तरफ टहलने निकले।
अम्बेडकर प्रतिमा पर ईंट मारने से प्रतिमा की उंगली टूट गई तथा प्रतिमा के आसपास ईंट बिखरा हुआ पाया गया। अम्बेडकर प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और सभी आक्रोशित होकर एनएच सड़क जाम करने की तैयारी करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन चौकी व कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गये और ग्रामीणों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया और तत्काल अम्बेडकर प्रतिमा के क्षतिग्रस्त उंगली को बनवाया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि उक्त मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, कारीगर को बुलाकर तुरंत प्रतिमा के क्षतिग्रस्त हिस्से को बनवा दिया गया है तथा जन सहयोग से वहां सीसीटीवी कैमरा लगवाने के कार्य कराया जायेगा।
पूर्व में भी तोड़ी जा चुकी है अम्बेडकर प्रतिमा की उंगली
बता दें कि इससे पूर्व में 14 अगस्त 2023 की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा के उंगली को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था और आज फिर अज्ञात अराजक तत्व ने ईंट मार कर अम्बेडकर प्रतिमा की उंगली तोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की है।