जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर रविवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल कर रेल पटरी के अंदर चली गयी। संयोग अच्छा रहा कि ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों ने चैन पुलिंग कर महिला की जान बचा ली।
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रेन नं 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से खुल कर जाने लगी। इसी दौरान करीब 50 वर्षीय एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी। और अनियंत्रित होकर वह महिला ट्रेन से फिसल कर रेल पटरी के अंदर चली गई। यह दृश्य देख हर किसी की सांसे अटक गई और प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया, लोग चीखने चिल्लाने लगे। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में महिला की बाल बाल जान बच गयी।
इसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान व अन्य रेल यात्रियों ने ट्रेन के नीचे रेल पटरी पर गिरी महिला को बाहर निकाला। इस घटना में महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी थी। जिसे लोगों ने 108 नं एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजवाया।
घायल महिला के साथ मौजूद राधिका देवी, सुशीला देवी व मिनशा देवी ने बताया कि घायल महिला का नाम पवित्रा देवी पत्नी हृदय नारायण निवासी बैकुंठपुर, मलसा थाना जमानियां है, जो उनके घर की ही रहने वाली हैं। बताया कि हम सभी जमानियां स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बक्सर से सौरी पलिया रिश्तेदारी में जा रहे थे। ट्रेन में हम तीनों चढ़ गई, तभी ट्रेन खुलकर जाने लगा, और इसी दौरान पवित्रा देवी ट्रेन में चढ़ते समय अनियंत्रित होकर ट्रेन के नीचे रेल पटरी पर गिर गयी। जिसे देख रेल यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक कर उनकी जान बचा ली।