जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के युवक ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक द्वारा बहन की आपत्तिजनक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।
पीड़ित ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी के लिए प्रकाश बिंद (राजकुमार) निवासी चंदौली से बात चीत चल रही थी। इसी दौरान दोनों फोन पर बातचीत करने लगे। लड़का पक्ष द्वारा शादी में दहेज अधिक मांगने के कारण शादी करने से इंकार कर दिया गया। लेकिन प्रकाश बिंद (राजकुमार) बहन का आपतिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हम लोगों को ब्लैक मेल कर रहा है। जिससे समाजिक क्षति हो रही है। युवक को मना करने पर फोन पर गाली गलौज कर रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस घटना से हम सभी दहशत में है।
इस संबंध में कोतवाल शायमजी यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।