जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात 12:30 बजे तलाशपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 10 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को पकड़ लिया। जिनसे पुछताछ के बाद तस्करों को न्यायलय में पेश किया गया जहां से वह जेल भेजे गए।
कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि तलाशपुर मोड़ के पास रविवार की देर रात वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान चंदौली जनपद के कंदवा थाना की तरफ से एक चार पहिया वाहन बलेनो कार आ रहा था, जिसे रोक कर चेक किया गया तो कार से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कार सहित तस्करों को कोतवाली लाकर पूछताछ किया गया तो तस्करों ने अपना मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद के दुद्धी चुआँ थाना विन्ध्यनगर निवासी जयवंत भारती व शिवम कुमार तथा सूर्य प्रताप वर्मा निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर व विक्रम साकेत निवासी कचनी थाना बैढ़न बताया।
ये तस्कर चंदौली से होकर गांजा लेकर बिहार जा रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।