दिलदारनगर (गाजीपुर)। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नगर स्थित राधा कृष्ण गुप्त आदर्श इंटर कालेज के परीक्षा केंद्र पर बिरनो थाना के ओझिपुर निवासी परीक्षार्थी विरेंद्र कुमार की जगह दूसरी पाली में परीक्षा दे रहा बिहार प्रदेश के लखीसराय जनपद के दरियापुर निवासी सॉल्वर रोहित कुमार पकड़ा गया।केंद्र व्यस्थापक राकेश गौतम की तहरीर पर पुलिस ने बिहार निवासी सॉल्वर रोहित कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राधा कृष्ण गुप्त आदर्श इंटर कालेज के यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सेंटर पर दूसरी पाली में परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का विद्यालय व पुलिस प्रशासन द्वारा गेट पर बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा स्कैन कराया जा रहा था। बिहार प्रदेश के लखीसराय जनपद के दरियापुर निवासी सॉल्वर रोहित कुमार का भी अंगूठा स्कैन कराया गया। इसके बाद वह कक्ष में चला गया। कुछ देर बाद केंद्र व्यस्थापक राकेश गौतम को लखनऊ से सूचना मिली कि वीरेंद्र कुमार का चेहरा नहीं मिल रहा है।केंद्र व्यस्थापक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कक्ष में पहुंच कर जब पुलिस ने जानकारी लिया तो सॉल्वर रोहित कुमार ने बताया की वह परीक्षार्थी वीरेंद्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा है।
इसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुट गई।थाना निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही ही।बिरनो निवासी परीक्षार्थी विरेंद्र कुमार से रुपया लेकर सॉल्वर परीक्षा में बैठा था।केंद्र व्यवस्थापक राकेश गौतम की तहरीर पर बिहार प्रांत के लखीसराय जनपद के दरियापुर निवासी सॉल्वर रोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है।