जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के 5 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन दो पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई।
स्थानीय तहसील के श्रीकृष्ण इंटर कालेज भैदपुर, हिन्दू इंटर कालेज जमानियां स्टेशन, श्री शिवपूजन इंटर कालेज मलसा, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज डेढ़गांवा तथा नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज रेवतीपुर में पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई।
पहले दिन की परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ा रहा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर पहुँचने के लिए पहले पुलिस जांच, फिर एचएमडी जांच इसके बाद अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक तथा फेस डिटेक्शन से होकर गुजरना पड़ा।
इसके साथ ही परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी। तथा आस पास के फोटो स्टेट की दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया। जिससे फोटो स्टेट के दुकानदार पूरे दिन हांथ पर हांथ धरे बैठे रहे।
इस संबंध में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सम्पन्न कराया गया।