जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर चालक गणेश यादव की दब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक जीवपुर गांव निवासी 29 वर्षीय गणेश यादव पुत्र विदेशी यादव शनिवार की रात करीब 11 बजे क्षेत्र में कृषि कार्य करने के बाद महेवा गांव निवासी 14 वर्षीय राजू के साथ ट्रैक्टर चलाकर घर लौट रहा था। तभी गांव के पास ही उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान साथ बैठा राजू ट्रैक्टर से कूद गया और ट्रैक्टर चला रहे गणेश को ट्रैक्टर छोड़ कर कूदने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और देखते ही देखते ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया। जिसमें दब जाने से गणेश की मौके पर ही मौत हो गयी।
यह देख राजू चीखने चिल्लाने लगा। जिसे सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ट्रैक्टर को उठाकर उसमें दबे गणेश को निकालने में जुट गये। जहां घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर गणेश के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार व कोहराम मच गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक गणेश अपने दो भाई और 3 बहनों में बड़ा था।