जमानियां (गाजीपुर)। वाराणसी से इलाज करा रहा परिजनों के साथ वाराणसी बक्सर मेमू ट्रेन से घर लौट रहा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा गांव के परनही गांव निवासी 25 वर्षीय शेषनाथ राजभर शुक्रवार की शाम गड़ही गांव के पास ट्रेन से कूद गया।
डाउन लाइन पटरी किनारे खून से लथपथ दर्द से कराह रहे युवक को ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णनंद कुशवाहा को दी। सूचना पाकर मौके पर प्रधान प्रतिनिधि ने स्टेशन बाजार चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पीएचसी उपचार के लिए पहुंचाया। इधर शेषनाथ के ट्रेन से गिरने के बाद परिजन दरौली रेलवे स्टेशन पर उतर गए ट्रेन से उतरकर बाइक से रेल लाइन पकड़कर गड़ही गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल भेजने के बात बताई तो परिजन पीएचसी पहुंच गये।
भाई कृष्णा राजभर ने बताया कि छोटा भाई शेषनाथ मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका वाराणसी से उपचार कराकर मेमू ट्रेन से दिलदारनगर लौट रहे थे। जमानियां स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद गड़ही गांव के पास खैनी थूकने की बात कहकर ट्रेन से कूद गया। दरौली स्टेशन पर उतरकर पीएचसी पहुंचे। उसके सिर पर गंभीर चोट व दाहिना कंधा टूट गया था। प्राथमिक उपचार के बाद भाई को घर लेकर लौट आये।