जमानियां (गाजीपुर)। असैचंदपुर गांव में बाइक चोरी करने का प्रयास के मामले में पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी जमानियां को प्रार्थना पत्र सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अभईपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के असैचंदपुर गांव निवासिनी प्रमिला देवी पत्नी अंगद राम ने बीते सोमवार को क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह को प्रार्थना पत्र सौंप कर बताया कि बीते 3 फरवरी शनिवार की रात करीब 12 बजे गांव का ही एक मनबढ़ व्यक्ति मेरे दरवाजे पर खड़ी बजाज प्लेटिना बाइक को चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था। तभी हमारी नींद खुल गयी और जाकर देखा तो वह बाइक को ले जा रहा था। जब शोर मचाना शुरू किया तो वह धमकी देते हुए भाग निकला। इसे लेकर अगले दिन रविवार को अभईपुर पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया। लेकिन आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया।
इसके बाद वापस आकर वह फिर धमकी देने लगा। तब मैंने क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुँच कर उन्हें आरोपी युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।