जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर सक्रिय हो गए है। एक के बाद एक बाइक चोरी कर चोर पुलिस को चुनौती दे रहे है। लेकिन पुलिस एक भी बाइक चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो रही है।
रविवार को चंदौली जनपद के धानापुर थाना के गुरौनी निवासी दिलीप यादव के बाइक को चोरों ने बड़ेसर स्थित दैत्रावीर मंदिर के पास से उड़ा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि वह शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिये चित्तावनपट्टी स्थित रिश्तेदारी में गया था। वहां से होकर वापस घर जा रहा था कि रास्ते में दैत्रा बाबा मंदिर बड़ेसर के पास एनएच 24 किनारे बाइक खड़ी कर शौच करने चला गया। वापस आने पर देखा कि उसकी बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद कोतवाली जाकर बाइक चोरी की तहरीर दी।
बता दें कि इससे पूर्व में भी बड़ेसर दैत्रावीर मंदिर के पास से दो बाइक को चोरी हो चुकी है। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।