जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार के रेलवे फाटक पर रविवार की देर शाम उस वक्त बड़ा हादसा होने से बच गया, जब अप रेल लाइन पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में बंद फाटक के नीचे से बाइक लेकर जा रहे दोनों युवक बाल बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम 7 बज कर 9 मिनट पर अप रेल लाइन पर ट्रेन नं 12367 भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस के आने की सूचना पर बाजार स्थित रेल समपार फाटक के गेटमैन धर्मराज ने फाटक बंद कर दिया। इसी दौरान 7 बज कर 20 मिनट पर बाइक सवार दो युवक बंद फाटक के नीचे से अपनी बाइक लेकर डाउन लाइन होते हुए फाटक पार करने लगे। अभी वह बाइक लेकर अप रेल लाइन के फाटक के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अप रेल लाइन में आ रही तेज रफ्तार विक्रमशिला एक्सप्रेस ने उनके बाइक के पिछले मडगार्ड में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना में बाइक लेकर जा रहे दोनों युवक बाल बाल बच गये। वहीं एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गया। इस घटना को देख फाटक के पास खड़े अन्य वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गयी। घटना के बाद ट्रेन चालक ने वाकी टॉकी से इसकी जानकारी पैनल रूम में बैठे स्टेशन मास्टर को दी। वहीं घटना के बाद दोनों युवक अपनी क्षतिग्रस्त बाइक को लेकर मौके से फरार हो गए।