दिलदारनगर (गाजीपुर)। रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के नियुक्ति में पदों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए छात्रों द्वारा रेल रोकने की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी रविवार को एलर्ट मोड में रही। आरपीएफ दिलदारनगर तथा जीआरपी ने संयुक्त रूप से प्लेटफार्म तथा रेल परिसर में फ्लैग मार्च किया। हालांकि छात्रों के आंदोलन का असर जनपद के रेलवे स्टेशनों पर नहीं रहा।
छात्रों द्वारा रेल रोकने की आशंका पर जीआरपी चौकी प्रभारी रविंद्र मिश्रा व आरपीएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार ने स्थानीय स्टेशन सहित, गहमर, भदौरा व जमानियां रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर जवानों संग बॉडी प्रोटेक्टर के साथ चक्रमण किया। यात्रियों से अपील किया कि किसी प्रकार की कोई सूचना होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।
बता दें कि बिहार में छात्रों द्वारा रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के नियुक्ति में पदों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कुछ जगहों पर रेल रोका गया है। इसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एलर्ट मोड में है। उप निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों पर जवान तैनात किए गये है। स्टेशनों पर बराबर चक्रमण किया जा रहा है।