जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस व ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बेटाबर कला गांव के देवरिया मोड़ के पास से एक हेरोइन तस्कर को 512 ग्राम हेरोइन, 1310 रुपया नगदी व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली के उप निरीक्षक सुरेश गिरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बेटाबर कला गांव के देवरिया मोड़ के पास बेटाबर कला गांव निवासी सुधीर कुमार राय हेरोइन लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर तस्कर को धर दबोचा गया। जिसके पास से 512 ग्राम अवैध हेरोइन पाया गया। अधिकारियों को सूचना देकर तस्कर को कोतवाली लाया गया।
पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह हेरोइन लेकर गाजीपुर में देने जा रहा था। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।