जमानियां (गाजीपुर)। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने तहसील परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का झंडारोहण कर उपस्थित कर्मियों को देश की एकता, अखंडता व संविधान की शपथ दिलाई।
एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने तहसीलदार देवेंद्र कुमार के साथ सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात सावधान मुद्रा में होकर उपस्थित लोगों ने राष्ट्र गान गाया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को देश की अखंडता, एकता व संविधान की शपथ दिलाई। इस दौरान घना कोहरा व ठंड होने के बावजूद भी उपस्थित लोगों में गणतंत्र दिवस का उत्साह बना रहा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।
उक्त मौके पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार, अरुण कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, दीनदयाल शर्मा सहित तहसील कर्मी मौजूद रहे।