जमानियां (गाजीपुर)। सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस के समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक सत्यप्रकाश मौर्य व प्रधानाचार्य एल डी जेना ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गयी। इसके बाद बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर सुंदर भाषण दिया और साथ ही देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। शिक्षक ओमप्रकाश एवं खुशबू ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य एल डी जेना और प्रबंध निदेशक श्री एस पी मौर्य ने भारत के संविधान के महत्व और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों के बारे में बताया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की समन्वयक निकिता जायसवाल, शिक्षिका नसीम अंसारी, मनोरमा देवी, शबनूर रहमान, नफीस अंसारी, काजल गुप्ता, सरवत जहां, रजीना रहमान, राफिया रहमान, ओम प्रकाश चौरसिया, शबीना खान, सफिया खान, खुशबू कुमारी, सुनीता गुप्ता सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।