जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के काली मंदिर पर मंगलवार की शाम भव्य रूप से भंडारे का आयोजन किया गया।
वैसे तो नवरात्र पर्व पर नौ दिनों तक भगवती दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है। लेकिन नवरात्र की सप्तमी तिथि पर भगवती कालरात्रि की पूजा का विशेष महत्व होता है। जिसके क्रम में स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित काली मंदिर पर भगवती कालरात्रि की धूप, दीप, अक्षत, पुष्प, नैवैद्य, नारियल, चुनरी के साथ पूजा की गयी। इस दौरान सुबह से ही काली मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुँचने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। जहां भक्तों ने भगवती कालरात्रि का विधि विधान से पूजा आराधना कर मंगल कामना की।
इसके उपरांत शाम को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुँचे हजारों महिला, पुरुष व बच्चों सहित करीब दो हजार लोगों ने भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया। वहीं भंडारे में श्रद्धालुओं ने यथा शक्ति दान देकर भंडारे के आयोजन को सफल बनाया। इस दौरान पूरी रात हरिकीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का आनंद उठाया।
उक्त भंडारे के आयोजन को सफल बनाने में वार्ड नं 17 के सभासद प्रमोद यादव, राजकुमार साहनी, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, राकेश जायसवाल, राजकुमार खरवार, बाचा, रामू, संजय कुमार, सरदार सुमित सिंह, सुनील कुमार, मनीष कुमार चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा।