जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन नहर के पास सोमवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में कपड़े की दुकान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुँची चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक सियाराम अग्रहरि की बरुईन नहर के पास अंकित एवं चंदन वस्त्रालय के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकानदार सियाराम सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी दुकान को बंद कर दुकान के पीछे बने घर में चले गये। कुछ देर बाद ही दुकान के अंदर से धुआं व आग की लपटें निकलने लगी। यह देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी दुकानदार सियाराम को दी। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन भीषण आग ने दुकान में रखे लाखों के कपड़ों को जला कर राख कर दिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँचती तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि संभवतः शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गया होगा।