जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के बेटाबर गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत बनी सीसी सड़क को बीते 12 दिसंबर 2023 को तोड़ बेदी बनाने के खिलाफ शुक्रवार को ग्राम प्रधान ओम प्रकाश वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी।
पुलिस ने रामदयाल, निर्मला देवी, विमली, धर्मा, कमली, निशा के खिलाफ सरकारी संपति के नुकसान का केस दर्ज किया है। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश वर्मा ने पुलिस को दिये गए तहरीर में बताया कि बीते 12 दिसंबर 2023 को मनरेगा योजनांतर्गत धर्मपाल के घर होते से रामअवतार के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य पुलिस और राजस्व विभाग के मौजूदगी में कराया गया लेकिन विपक्षियों ने अपने दरवाजे के सामने बने सीसी रोड को तोड- फोड कर पुनः बेदी का निर्माण कर लिया है। जिससे 8 से 10 हजार रूपये का नुकसान हुआ साथ ही सरकारी संपति का भी नुकसान हुआ है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।