जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन चौकी पुलिस ने शुक्रवार की शाम डेवढी पुलिया के पास से बरुइन गांव निवासी अभियुक्त प्रमोद कुमार सिंह को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
स्टेशन पुलिस चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार ने बताया कि संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर डेवढी पुलिया के पास शुक्रवार की शाम करीब 16.40 बजे एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम प्रमोद कुमार सिंह उर्फ अश्वनी (25 वर्ष) पुत्र स्व. रमेश सिंह निवासी ग्राम बरुइन थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर बताया। जिसे शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
बता दें कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में वर्ष 2021 में गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।