जमानियां (गाजीपुर)। पिछले माह कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से हुई बाइक चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ कि एक बार फिर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर खड़ी एक बाइक को चुरा कर पुलिस को फिर चुनौती दे दी है।
बताया जा रहा है कि लोदीपुर मुहल्ला निवासी अवधेश यादव की तहसील गेट के सामने कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर श्रीकृष्णा स्टूडियो के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह अवधेश अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक UP 61 AC 3480 को गुरुवार को दुकान के ठीक सामने सड़क पार पटरी किनारे खड़ी कर दुकान पर चले गये। शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह अपनी बाइक लेने पहुँचे तो वहां से उनकी बाइक गायब हो चुकी थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब चोरी हुए बाइक का कुछ पता नहीं चला तब थक हार कर पीड़ित अवधेश यादव ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी।
उधर क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना से एक तरफ जहां नगरवासियों में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ नगरवासी पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठा रहे हैं।
गौरतलब हो कि बुद्धवार की रात नगर के चांदपुर नईबस्ती मोहल्ला निवासी कुछ लोगों ने एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ कर कोतवाली ले आये। जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठाया गया है।
बता दें कि हौसला बुलंद अज्ञात चोरों ने बड़ेसर श्मशान घाट से बीते 3 दिसंबर को एक बाइक, 14 दिसंबर को एक बाइक तथा 24 दिसंबर को चांदपुर नईबस्ती से एक और बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है और ना ही कोई बाइक बरामद हुई है। अज्ञात बाइक चोरों ने आज फिर एक और बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।