जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय गंधु तालुका क्षेत्र के अभईपुर गांव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आशा सिंह का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जमानियां ब्लॉक क्षेत्र के अभईपुर गांव में बीते माह हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आशा सिंह को शुक्रवार की दोपहर अभईपुर गांव में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम भारत भार्गव, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व पूव क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत अतिथियों को माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आशा सिंह के तरफ से अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
शपथ ग्रहण करने के बाद नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आशा सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद से ग्रामीणों ने अपना अमूल्य मत देकर मुझे यह दायित्व सौंपा है उसे बिना किसी भेद भाव से पूरा करूंगी। साथ ही सबके साथ मिलकर गांव के चतुर्मुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। वहीं बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभईपुर ग्राम पंचायत के विकास के लिए मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। ताकि यह गांव विकास की नई ऊंचाई को छू सके। इस दौरान एसडीएम भारत भार्गव ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आशा सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव के विकास में हर संभव मदद का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर एडीओ पंचायत अरुण पांडेय, मंगला सिंह, वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र गिरी, युगुल किशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, अनिल सिंह, रणवीर सिंह, शुभम सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और शुभचिंतक मौजूद रहे। मंच संचालन अरविंद सिंह ने किया।