रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पालिका जमानियां ने मंदिरों में शुरू किया भजन कीर्तन

जमानियां (गाजीपुर)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के हरपुर स्थित हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन के आयोजन की शुरुआत की गई।

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य समारोह का आयोजन होना है। इससे पूर्व पूरे देश को राममय बनाने की तैयारी में प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों को मंदिरों में भजन-कीर्तन और रामधुन के साथ रामकथा कराने के निर्देश दिया है। इसके तहत नगर पालिका प्रशासन ने नगर क्षेत्र के 7 मंदिरों की सूची तैयार की है। जहां 16 से 22 जनवरी तक भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसका शुभारंभ हरपुर स्थित हनुमान मंदिर से किया गया।

फोटो : हरपुर स्थित हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन करते नगर पालिका कर्मचारी व नगरवासी

उक्त भजन कीर्तन कार्यक्रम को लेकर चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रदेश भर के मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रहा है। 22 जनवरी का दिन भारत ही नहीं दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।

अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्षों और लाखों लोगों के बलिदान के बाद आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव का दिन है। शासन के निर्देश पर 22 जनवरी के आयोजन के लिए हम सब तैयारी में जुटे हुए हैं।

फोटो : 16 से 22 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम का विवरण

उक्त मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता तारकेश्वर वर्मा, आईटी सेल विधानसभा संयोजक संजीत यादव, सभासद राकेश कुमार, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपेंद्र कुशवाहा सहित स्थानीय जनता व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *