जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा बाजार में परिजनों की डांट से नाराज युवक ने शनिवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह देख परिजनों ने तत्परता से उसे बचा लिया और पीएचसी पहुँचाया। जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कस्बा बाजार के वार्ड नं 9 निवासी शुभम को उसके परिजन किसी बात को लेकर डांट दिए। इससे नाराज होकर वह कमरे में चला गया और नायलॉन की रस्सी के सहारे झूल गया। अचानक परिजनों की नजर उस पर पड़ गयी। और उसके गर्दन से रस्सी खोलकर उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सक डॉ. रमेश रत्नाकर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया कि युवक के गर्दन में रस्सी का निशान बना था। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।