जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर गांव के सामने शनिवार की देर शाम दो बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में एक बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के कुर्मी गांव निवासी 30 वर्षीय नागेंद्र कुमार पुत्र रामविलास गाजीपुर में रह कर काम करता है। शनिवार की शाम वह बाईक से अपने घर जा रहा था। तभी खिदिरपुर गांव के सामने एन एच 24 पर जमानियां की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाईक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख आस पास मौजूद लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां गंभीर स्थिति देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।