पति की हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

जमानियां (गाजीपुर)। मामूली विवाद में पति के सिर पर डंडा से वार कर मौत के घाट उतारने वाली पत्नी निशा चौधरी को कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह धुस्का गांव स्थित मायके से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया है।

बिहार प्रदेश के कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना अंतर्गत गोड़सरा गांव निवासी सुभाष चौधरी की शादी 18 वर्ष पूर्व जमानियां ब्लाक क्षेत्र के धुस्का गांव निवासी निशा चौधरी के साथ हुई थी। शुक्रवार की शाम सुभाष अपने दो पुत्रों को छोड़ने उनके ननिहाल गया था। वहीं पर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया और पत्नी ने कुर्सी पर बैठे पति के सिर पर बांस के डंडे से प्रहार कर धक्का देकर गिरा दिया। सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। यह देख उसे गांव स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया।

इसे लेकर मृतक के छोटे भाई राकेश कुमार चौधरी ने निशा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने मृतक सुभाष की पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी के गिरफ्तारी में जुट गई थी।

अभईपुर चौकी प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *