जमानियां (गाजीपुर)। बीते बुद्धवार की सुबह विवाहिता द्वारा ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने के मामले में मायके पक्ष द्वारा दिए गए दहेज हत्या की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के पति व ससुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मृतका की मां चंद्रकला ने बीते बुद्धवार को पति वीर बहादुर व ससुर राम आशीष के खिलाफ दहेज हत्या का तहरीर दी थी। जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई थी। बता दें कि बुढाडीह गांव निवासिनी विवाहिता राधिका देवी बुद्धवार की दोपहर हरबल्लमपुर गांव के पास ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पहुंची मां चंद्रकला ने दहेज प्रताड़ना के कारण पुत्री की आत्महत्या करने की तहरीर दी थी।