जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे चलती ट्रेन से उतारना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। चलती ट्रेन से उतरते समय वह अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौजूद लोगों ने डायल 112 व 108 नं एम्बुलेंस की सहायता से पीएचसी भेजवाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला भेजा गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में ताजपुर मांझा गांव निवासी बृजेश यादव पुत्र जितेंद्र यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। और गुरुवार की दोपहर वह घर आने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिलदारनगर के लिए चला। शुक्रवार की भोर करीब 4:30 बजे ट्रेन जैसे ही जमानियां रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर पहुँची ट्रेन की गति काफी धीमी हो गयी। यह सोच कर कि दिलदारनगर स्टेशन के बजाय जमानियां स्टेशन से ताजपुर अपने घर पहुँचना आसान होगा, वह चलती ट्रेन से उतरने लगा और इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर कर घायल हो गया। यह देख मौजूद लोगों ने डायल 112 व 108 नं एम्बुलेंस को बुलाया।
मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घायल बृजेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल पहुँचने पर बृजेश की हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।