जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली में तैनात एक महिला आरक्षी ने गुरुवार को कोतवाली जाते समय रास्ते में मजाक उड़ा रहे एक युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से तीन युवकों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी।
जानकारी के मुताबिक किराए के मकान में रह रही कोतवाली की एक महिला आरक्षी चांदपुर नई बस्ती मुहल्ले से होते हुए ड्यूटी के लिए कोतवाली में जा रही थी। तभी रास्ते में खड़े तीन युवक आपस में उसका मजाक उड़ाने लगे। यह देख महिला आरक्षी ने उन्हें चेतावनी दिया लेकिन वे नहीं माने। तब उसने एक युवक को पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया और पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में तीनों युवकों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी।
वहीं सूचना पर कोतवाली पहुँचे तीनों युवकों के परिजनों ने उक्त घटना की माफी मांगी और दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। जिसपर कड़ी हिदायत देकर तीनों युवकों को छोड़ दिया गया।