जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने ठंड से बचाव के लिए गुरुवार को कार्यालय परिसर में दर्जनों जरूरतमंदों व दिव्यांगों को कंबल वितरित किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
बढ़ते हुए ठंड व गलन को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा राहगीरों व असहायों के लिए एक तरफ जहां रैन बसेरा स्थापित कराया गया है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों, असहायों व दिव्यांगों के लिए कम्बल का निःशुल्क प्रबंध कराया गया है। जिसके क्रम के नगर पालिका चेयरमैन ने नगर के संबंधित सभासदों के माध्यम से कार्यालय परिसर में उपस्थित दर्जनों जरूरतमंदों व दिव्यांगजनों को कंबल प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि कुल 1 हजार कंबल का वितरण किया जाना है। जिसमें सैकड़ों कम्बल का वितरण किया गया है। कम्बल वितरण के लिए प्रत्येक सभासद को 25 -25 टोकन दिया गया है। जिसे लेकर आने वाले जरूरतमंदों को कम्बल दिया जा रहा है। इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी असहाय लोगों को चिन्हित करके उन्हें कंबल दिया जा रहा है।
उक्त मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता तारकेश्वर वर्मा, संतोष पांडेय, संजय जायसवाल सहित सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।