त्यौहार पर अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं: एसडीएम

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में चैत्र नवरात्रि व रमजान पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की अध्यक्षता में आगामी पर्व चैत्र नवरात्रि व रमजान माह को लेकर मंगलवार की शाम कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, कोतवाल महेंद्र सिंह व अतिरिक्त निरीक्षक दिग्विजय नाथ तिवारी की उपस्थिति में क्षेत्रीय लोगों से त्यौहार में आने वाली समस्याओं व शान्ति व्ययस्था को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाले मेले की भी जानकारी ली गई।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि पर्व में किसी प्रकार की अशांति फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपसी सद्भाव व सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाएं। किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। जिससे कि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कहा कि बिना परमिशन के कोई भी नई परंपरा या कार्यक्रम का शुरुआत नहीं किया जाएगा।

उक्त बैठक में ग्राम प्रधान, सभासद, व्यापार मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, मस्जिद के मौलाना व मंदिरों के पुजारी पुरोहित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *