जमानियां (गाजीपुर)। एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने मंगलवार की रात नगर पालिका क्षेत्र में बनाये गए विभिन्न रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इसके क्रम में उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार के साथ स्टेशन बाजार के सब्जीमंडी स्थित नगर नगर पालिका उप कार्यालय में बनाये गए रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा का रजिस्टर, अलाव की व्यवस्था, ठंड से बचने के लिए कंबल रजाई व चारपाई की व्यवस्था की जानकारी ली तथा रैन बसेरा व शौचालय में समुचित साफ सफाई के लिए संबंधित कर्मी को निर्देशित किया। रात में ठंड से बचाव के लिए बनाये गए रैन बसेरा की जानकारी ज्यादा से ज्यादा राहगीरों व असहाय लोगों को हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर में बैनर लगाने में लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। उक्त मौके पर शंकर शर्मा, पूर्व सभासद पंकज निगम, मनीष चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।