जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अंकेश यादव ने रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुट गई है।
कोतवाली में दिए गए तहरीर में अंकेश यादव ने बताया कि रविवार की शाम वह पांडेय मोड़ भैदपुर के रास्ते घर जा रहा था कि पुरानी रंजिश को लेकर रिषभ यादव बीच रास्ते में राड से वार कर दिया। उसके साथ उसका साथी तनवीर व रुस्तम भी थे जो मुझे पकड़ लिये तथा मारने पीटने लगे। इसी दौरान सलमान कुरैशी व अरमान कुरैशी चाकू से सीने पर और सिर पर वार कर घायल कर दिए। तभी मुझे बचाने के लिए हरपुर निवासी शिवा सिंह आये और बीच वचाव करने लगे तभी तनवीर के कुछ और साथी आ गये। सभी लोग मिलकर मारने पीटने लगे। जिससे शिवा सिंह को भी चोटे आई है। पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी पहुँचाया जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में कोतवाल शायमजी यादव ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।