आरक्षण काउंटर पर तैनात कर्मचारी की मनमानी से रेल यात्री हुए परेशान

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर तैनात कर्मचारी की मनमानी से इन दिनों रेल यात्री परेशान है।ताजा मामला शुक्रवार की सुबह आठ बजे का है जहां आरक्षण काउंटर बंद रहने से यात्री परेशान हो गए। सुबह 8:50 बजे अप सीमांचल एक्सप्रेस से संबंधित कर्मचारी के पहुंचने पर 9 बजे आरक्षण टिकट कॉउंटर खुला।

दिलदारनगर बाजार निवासी व्यवसायी श्रवण गुप्ता शुक्रवार की सुबह 8:10 बजे नई दिल्ली से दिलदारनगर मगध एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट को कैंसिल कराने स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर पहुंचे तो काउंटर बंद मिला। अंदर बैठे कर्मियों ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से  कार्मचारी के आने पर काउंटर खुलेगा। यात्री ने इसकी शिकायत 139 रेलवे हेल्प लाइन नंबर पर दर्ज कराई। बताया कि 8:40 तक काउंटर नहीं खुला था। इस दौरान काउंटर बंद रहने से टिकट कराने पहुंचे अन्य रेल यात्रीयों को भी परेशानी हुई।

बता दें कि प्रथम पाली में आरक्षण काउंटर सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुला रहता है। इस बारे में वाणिज्य निरीक्षक बक्सर अजय कुमार ने बताया कि अभी मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *