जमानियां (गाजीपुर)। रेलवे स्टेशन बाजार के बरुईन नहर पुलिया के पास से चौकी पुलिस ने मंगलवार की रात 225 पाउच देसी शराब लेकर बिहार जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
स्टेशन चौकी प्रभारी बालेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग के लिए भ्रमणशील था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बरुईन नहर पुलिया के पास बोरे में देसी शराब लेकर बाईक से बिहार जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान बोरे से 5 पेटी देसी शराब जिसमें कुल 225 पाउच शराब पाया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना के महुआरी गांव निवासी मुकेश बारी बताया। बताया कि यहां से शराब खरीद कर बिहार में बेचने के लिए ले जाता हूँ। चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद अभियुक्त की बाईक को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।