जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन मोड़ स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से बीते 4 अक्टूबर को हुई 96 हजार रुपये की लूट के मामले में अनुज्ञापी सत्यप्रकाश सिंह ने शनिवार को दो आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसका संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस घटना की छानबीन में पुनः जुट गई है।
तहरीर के माध्यम से बरुईन गांव निवासी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि एक मामले में वह बीते 21 सितम्बर 2023 को बक्सर जेल में निरुद्ध थे। इसी दौरान 4 अक्टूबर को बरुईन मोड़ स्थित उनके सरकारी देशी शराब की दुकान पर करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार दो युवक पहुँचे और असलहा दिखा कर सेल्समैन से बिक्री का 96 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। जिसकी सूचना सेल्समैनों द्वारा स्टेशन चौकी पुलिस को दी गयी थी।
बताया कि बक्सर जेल में निरुद्ध रहते समय ही जेल में बंद दो अभियुक्त मेरी पहचान जाने बिना मुझे मेरी ही देशी शराब की दुकान से हुई 96 हजार रुपये की लूट की घटना की पूरी कहानी बता दिये। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने ही देशी शराब की दुकान से बीते 4 अक्टूबर को 96 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
13 दिसंबर को जमानत पर जब जेल से छूट कर आया तो पता चला कि उक्त घटना में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जिसे लेकर शनिवार को कोतवाली में उक्त घटना में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है।