जमानियां (गाजीपुर)। बड़ेसर श्मशान घाट से बीते दिनों 2 बाइक की हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई, तब तक अज्ञात चोरों ने एक बार फिर शनिवार की देर रात एक पल्सर बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को फिर से चुनौती दे दी है।
जी हां, ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती से है जहां, किसी अज्ञात चोर ने शनिवार की देर रात घर के बाहर खड़ी अरविंद कुमार सिंह की पल्सर बाइक को चुरा कर फरार हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक पीछे चांदपुर नई बस्ती मुहल्ला निवासी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि रोज की तरह घर के बाहर गली में वह अपनी लाल रंग की पल्सर बाइक UP 61 P 5113 को खड़ा करके रखते थे। शनिवार की रात भी वह बाइक खड़ी कर घर में सोने चले गये। सुबह जब उठा तो देखा कि घर के बाहर खड़ी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाईक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। तब रविवार की सुबह कोतवाली पहुँच कर बाइक चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
गौरतलब हो कि दिसंबर माह की 3 तारीख को बड़ेसर श्मशान घाट पर शवदाह में शामिल होने गये नगसर थाना क्षेत्र के अवती गांव निवासी विजय सिंह की बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। इसके ठीक बारहवें दिन 14 दिसंबर को श्मशान घाट से ही बेटाबर गांव निवासी जितेंद्र की बाइक को भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया और इस घटना के ठीक ग्यारहवें दिन आज 24 दिसंबर की रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने पल्सर बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है।
वहीं एक माह में लगातार 3 बाइक की चोरी की वारदात ने नगरवासियों की भी नींद उड़ा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाइक चोरी की इन घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस कितनी सक्रियता दिखाती है।