जमानियां (गाजीपुर)। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए ब्लाक क्षेत्र के नरियांव ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव व ग्राम प्रधान सच्चिदानंद पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला महामंत्री ओमप्रकाश राय जी और विशिष्ट अतिथि जमानियां नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राय ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं।
विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है कि आज हर निचले तबके के लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनके पास पहुंच रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी की गाड़ी हर गांव तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही है।
उक्त मौके पर नृपेंद्र उपाध्याय, महामंत्री विजय यादव, बसंत कुशवाहा, पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला कार्य समिति सदस्य काशीनाथ तिवारी, पप्पू चौबे, जिला उपाध्यक्ष इतवारी राजभर, जिला संयोजक अजय गुप्ता, विधानसभा संयोजक आईटी सेल संजीत यादव, मुंशी कुशवाहा, अरविंद, दीपक, पवन इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने किया।