जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में वांछित व फरार दो अभियुक्तों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। जहां से उन दोनों को जेल भेजा गया।
कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मथारा गांव निवासी सादाब उर्फ सद्दाम ने बीते 30 अप्रैल वर्ष 23 को क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों की तहरीर पर 2 मई वर्ष 23 को पाक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। इसके क्रम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से मंगलवार की दोपहर 12.35 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं दूसरी घटना में पाक्सो एक्ट का एक और वांछित अभियुक्त लहुवार गांव निवासी अरुण राम को उप निरीक्षक संदीप कुमार ने शाम 4:35 बजे बेटाबर गांव से गिरफ्तार किया। अरुण भी 18 मार्च वर्ष 23 को एक नाबालिग बालिका को भगा ले गया था। परिजनों की तहरीर पर 30 मार्च वर्ष 23 को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही थी। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका को भी बरामद कर लिया।