जमानियां (गाजीपुर)। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमानियां कोतवाल श्यामजी यादव ने सोमवार को कस्बा क्षेत्र के बैंकों व पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक व बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में पुलिसकर्मियों के साथ पहुँच कर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे व सायरन की स्थिति की जांच की। इसके साथ ही बैंक में रुपये जमा व निकासी के लिए खड़े लोगों से पूछताछ कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। वहीं बैंक परिसर के बाहर खड़े बाइक चालकों से कड़ाई से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली।
इसके पश्चात उन्होंने ने भैदपुर स्थित पेट्रोल पंपों की जांच की। जहां उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों, अग्नि शमन यंत्रों व सुरक्षा के उपायों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।