अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई सम्पन्न

गाजीपुर। सिद्धपीठ मौनी बाबा धाम चोचकपुर स्थित मौनी बाबा मैरेज हॉल में रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्‍त प्रधानाचार्य एवं महासभा के संरक्षक हरिद्वार यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. राम अवतार यादव के निधन के पश्चात वर्तमान जिलाध्यक्ष भरत यादव ने पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. राम अवतार यादव के पद चिन्हों पर चल कर समाज के तमाम दबे, कुचले और मुख्य धारा से दूर रहने वाले स्वजातीय बंधुओ को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।

वहीं जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि यादव समाज की एकता और मजबूती से ही राजनीतिक हिस्‍सेदारी मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि वे महासभा की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और यादव समाज के संगठित होने का लाभ सभी समाज और जातियों को मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान सर्व सम्मति से करंडा ब्लाक अध्यक्ष रामजी यादव, देवकली ब्लाक अध्यक्ष डॉ. विनोद यादव, मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष मंजय यादव और जखनिया ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव को बनाया गया।

सभा का संचालन करते हुए जिला महामंत्री प्रवीण कुमार यादव ने जिला कार्यकारणी की मजबूती के लिए किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचाव व अभियान पर चलने का स्वजातीय बंधुओ से आग्रह किया।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम विजय यादव ने कहा कि संगठन के विस्तार पर विशेष रूप से जमीन से जुड़ कर कार्य करने की जरूरत है। बैठक की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष भरत यादव ने की।

उक्त मौके पर हरिद्वार यादव, भरत यादव, राम विजय यादव, सन्तोष यादव, देवेंद्र यादव, प्रवीण कुमार यादव, मंजय यादव, रामचंद्र यादव, मारकंडेय यादव, फौजदार यादव, मुन्ना यादव, बब्बन यादव, अरविंद यादव, शुभम यादव, उमाकान्त यादव, प्रहलाद यादव, सबलू यादव, राम नारायण सिंह यादव, उपेन्द्र यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, कमलेश यादव, मारकंडेय यादव, राम जी यादव, डा.विनोद यादव आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *